

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के लिये पैसे मांगने पर युवक से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान मन्नू दिवाकर उर्फ सुनील दिवाकर (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम चण्डीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।


मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुलदीप कश्यप, निवासी डोंगाकोहरौद ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6.30 बजे वह अपने साथी के साथ पामगढ़ आया था। उसी दौरान शराब भट्ठी के पास आरोपी मन्नू दिवाकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब प्रार्थी ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी और उसके दोस्तों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी मन्नू ने शराब की बोतल से प्रार्थी के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून बहने लगा। साथ ही अन्य आरोपियों ने भी हाथ-मुक्का से उसकी पिटाई की। इस मामले में थाना पामगढ़ पुलिस ने धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मन्नू दिवाकर को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर 30 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उनि. सरोज पाटले, आरक्षक श्याम सरोज ओग्रे, महेन्द्र राज, राघवेन्द्र कुमार, विश्वजीत आदिले एवं थाना पामगढ़ पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।