Uncategorized

शराब पीने के लिये पैसे की मांग पर युवक से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार …

img 20250830 wa00743461836759351482607 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के लिये पैसे मांगने पर युवक से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान मन्नू दिवाकर उर्फ सुनील दिवाकर (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम चण्डीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुलदीप कश्यप, निवासी डोंगाकोहरौद ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6.30 बजे वह अपने साथी के साथ पामगढ़ आया था। उसी दौरान शराब भट्ठी के पास आरोपी मन्नू दिवाकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब प्रार्थी ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी और उसके दोस्तों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आरोपी मन्नू ने शराब की बोतल से प्रार्थी के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून बहने लगा। साथ ही अन्य आरोपियों ने भी हाथ-मुक्का से उसकी पिटाई की। इस मामले में थाना पामगढ़ पुलिस ने धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मन्नू दिवाकर को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर 30 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उनि. सरोज पाटले, आरक्षक श्याम सरोज ओग्रे, महेन्द्र राज, राघवेन्द्र कुमार, विश्वजीत आदिले एवं थाना पामगढ़ पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles