

चांपा। नगर के बेरियल चौक स्थित मुक्ति धाम के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 40 वर्षीय दर्शन ठाकुर की लाश पेड़ पर लटकती मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की।


युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है।मृतक सिवनी (चांपा) का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक दर्शन ठाकुर बेरियल चौक स्थित श्मशान घाट के बगल में पेड़ पर लटकी मिली है। हत्या या आत्महत्या कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।