

जांजगीर-चांपा।थाना चांपा क्षेत्र के अंतर्गत मंझली तालाब के पास स्थित एक घर में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद महिला खुद थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी।


सूचना मिलते ही चांपा टीआई जे पी गुप्ता अपने टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान सोमराज बढ़ाई के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर था।चांपा पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से जांच/विवेचना कर रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।