Uncategorized

5 वर्षों से एक ही जगह पदस्थ हैं पंचायत सचिव,मनमानी चरम पर,ग्रामवासी परेशान …

img 20240523 wa0043285485293929821992 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भुतहा के ग्रामीण शरद सिंह राज ने जनपद पंचायत मालखरौदा पहुंचकर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने पंचायत सचिव भवानी भारद्वाज पर नियमित पंचायत नहीं खोलने फोन से जानकारी लेने पर अश्लील गाली गलौज करने, मेरे पास टाइम नहीं है जो करना है कर लो संबंधी बात करता है और शौचालय निर्माण योजना में 10 हितग्राहियों की राशि गबन करने सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद से आज तक नियमित शौचालय नहीं खोलना। 5 वर्ष तक एक ही पंचायत में जमे रहना जैसे आरोप लगाया है अब देखना यह है कि ग्रामीणों से दूर व्यवहार करने वाले इस पंचायत सचिव के खिलाफ जनपद सीईओ क्या कार्यवाही करते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240523 wa00425965339599158936299 Console Corptech

वही इस संबंध में सचिव भवानी भारद्वाज का कहना है,मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना आपको जो छापना है छाप सकते है

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles