

जांजगीर-चांपा। थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में शराब सेवन के बाद दो युवकों सूरज यादव एवं मनोज कश्यप की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता दर्ज की है। साइबर टीम और स्थानीय थाना की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन (25) तथा उसके चचेरे भाई अनिल टण्डन (35) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


पुलिस के अनुसार 15.09.2025 की सुबह करीब 07:00 बजे मृतक सूरज एवं मनोज करही गाँव में शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन के पास शराब खरीदने गए तथा वहीं शराब पीना शुरू किया। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें राधा कृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। प्राथमिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर तत्काल गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण, मृतकों व गवाहों के बयान तथा तकनीकी साक्ष्यों का परीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई तफ्तीश में आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिलने पर पूछताछ की गई।

2 अनिल टण्डन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 35 साल निवासी करही थाना बिर्रा।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपित भोला टण्डन ने स्वीकार किया कि मृतक अक्सर उसके पास आकर शराब के दौरान वाद-विवाद करते तथा पुलिस से पकड़वाने की धमकी देते थे। कथित तौर पर परेशान होकर उसने अपने चचेरे भाई अनिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर दोनों को दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपियों के कब्जे से सुहागा रेपर व बड़ा सूजा बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 61(2), 123 BNS के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की विस्तृत forensic रिपोर्ट व आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जांच में SDOP यदुमणि सिदार, निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरी. सावन सारथी, निरी जयकुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक सहित कई अन्य कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र गिरफ्तारी को सफलता बताया है।