

चांपा। नवरात्रि पर्व के अवसर पर सदर बाजार स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला (पुत्री शाला) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्यान्ह भोजन के समय पर कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें बालिकाओं को आदरपूर्वक आमंत्रित कर भोजन कराया गया।



इस अवसर पर डीबी वेंचर्स की ओर से बालिकाओं को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में धीरेन्द्र बाजपेई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सुधीर बाजपेई, मोहन पटेल, विनोद यादव और सोनू शर्मा शामिल थे।

नवरात्रि पर्व पर कन्या पूजन और भोज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व को नई ऊँचाई दी। विद्यालय परिवार और आमंत्रित अतिथियों ने बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।