

चांपा। हनुमान धारा स्थित हसदेव नदी में बुधवार देर शाम तीन बच्चों के डूबने की आशंका से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे पिकनिक मनाने के बाद नदी में स्नान करने पहुंचे थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। काफी देर तक उनके बाहर न आने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुँची और प्रारंभिक जांच शुरू की। एसपी विजय पांडेय ने बताया कि नदी किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिले हैं, लेकिन अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बच्चे नदी के गहरे हिस्से में डूब गए होंगे।
प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार तीनो बच्चो का सायकल कपड़ा और चप्पल हनुमान धारा त्रिदेव घाट के पास मिला।रूद्र, युवराज और नेलशन,5वी 8 वी और 9 वी के छात्र आज हनुमान धारा आए थे।मनका पब्लिक स्कूल के छात्र है। आज स्कूल की छुट्टी के कारण तीनो दोस्त हनुमान धारा के पास सायकल मे नहाने आए थे।सुबह 10 बजे से निकले थे।शाम तक बच्चो के घाट नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरु की।मौके मे परिजनों के साथ चापा पुलिस और एस डी आर एफ की टीम पहुंची।

फिलहाल SDRF की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है। रात होने के कारण विस्तृत खोज अभियान कल सुबह फिर शुरू किया जाएगा। पुलिस के अनुसार अभी बच्चों की पहचान स्पष्ट नहीं है। कपड़ों और जूते-चप्पल के आधार पर संभावित परिजनों से पूछताछ की जा रही है।घटना से क्षेत्र में चिंताजनक माहौल बना हुआ है और लोग बच्चों के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।





