

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर-चांपा द्वारा समग्र शिक्षा के नवपदस्थ जिला समन्वयक श्री हरि राम जायसवाल का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कार्यालय समग्र शिक्षा निवास में आयोजित हुआ।


समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रांतीय संयोजक मनोज तिवारी एवं श्रीमती इंदु तिवारी दंपति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं कौशेय वस्त्र भेंट कर किया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि श्री जायसवाल ने अपने 30 वर्ष से अधिक सेवाकाल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से बेदाग छवि बनाई है और शेष सेवा अवधि में भी वे शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
अभिनंदन कार्यक्रम में संघ के जिलाअध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती जयंती दुबे, श्रीमती निशा पटेल, सहायक समन्वयक हेमलता शर्मा, प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन, जिला सचिव विजय थवाईत सहित कई पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ एवं कौशेय वस्त्र भेंट कर श्री जायसवाल का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत उद्बोधन में श्रीमती जयंती दुबे, हेमलता शर्मा, भुवनेश्वर देवांगन एवं छवि कुमार पटेल ने श्री जायसवाल के व्यक्तित्व और सेवाभाव की सराहना की। वहीं डॉ. रविन्द्र द्विवेदी ने काव्य-गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
अपने संबोधन में जिला समन्वयक हरि राम जायसवाल ने कहा, “शिक्षा ही समाज की नींव है। जिले की समग्र शिक्षा के उन्नयन हेतु शिक्षक संघ एवं सभी संगठनों के सहयोग से मिलकर कार्य किया जाएगा।” उन्होंने जिले में निष्ठा और समर्पण भाव से सेवाएँ देने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक समन्वयक दिनेश सोनवान ने किया।