Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर चांपाबिलासपुर

पंचायत सचिव सहित 8 जुआरी पकड़ाए, 2 लाख नगद जब्त,पुलिस पर रुपये दबाने की चर्चा …

बिलासपुर। पुलिस ने हॉली डे रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पंचायत सचिव समेत 8 रसूखदार जुआरियों को पकड़ा है।उनके पास से 2 लाख 53 हजार रुपए और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं, जुआरियों से जब्त रकम को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं। मामला सकरी थाना क्षेत्र का हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बीते दिनों रात पुलिस को भरनी स्थित हॉली डे रेस्टोरेंट में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां कुछ लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख 53 हजार रुपए और 11 मोबाइल जब्त किया। उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।रेस्टोरेंट में जुआ खेल रहे पंचायत सचिव टंकेश साहू (45)निवासी नगरौड़ी चकरभाटा, रामेश्वर गुप्ता (35) निवासी गनियारी, राजू सोनी (50) निवासी जबड़ापारा सरकंडा,असगर अली (42) निवासी देवरीखुर्द , अमित वाधवानी(39), नितिन हरपाल ( 34) दोनों सिंथी कॉलोनी निवासी,श्याम जायसवाल (42) निवासी भरनी, विकास गुप्ता (44)निवासी जूना बिलासपुर को पकड।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

9 लाख रुपए जब्त, पैसे दबाने की चर्चा – बताया जा रहा है कि जब हॉली डे रेस्टोरेंट में छापेमारी हुई,तब रसूखदार जुआरियों का बड़ा फड़ चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान उनके पास से 9 लाख रुपए बरामद करने की बात कही जा रही है। लेकिन, पुलिस ने 2 लाख रुपए की जब्ती बनाई। वहीं, बाकी के पैसों का पता नहीं चला। पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस अफसरों ने इन आरोपों को गलत बताया है।

Related Articles