

चांपा। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी की मध्यरात्रि में नगर की कुलदेवी भगवती राजराजेश्वरी माँ जगदंबा के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि के चरणों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विश्व कल्याण की कामना तथा श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु स्वेत बलि के रूप में नींबू की माला अर्पित की गई।


मध्यरात्रि में संपन्न हुए इस पारंपरिक अनुष्ठान के दौरान भक्तों ने माँ कालरात्रि से समस्त कष्टों के नाश और विजय की कामना की। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि माँ कालरात्रि की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि और कल्याण प्राप्त होता है।
माँ समलेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस विशेष आराधना में भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने विश्वास व्यक्त किया कि माँ कालरात्रि सबके संकट दूर कर सबका मंगल करेंगी।