

जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता योगेश अग्रवाल को जांजगीर-चांपा लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा नगर पालिका परिषद चांपा के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।


सांसद कमलेश जांगड़े ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में जनसहभागिता और समन्वय बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, जिसमें योगेश अग्रवाल जैसे समर्पित कार्यकर्ता महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नियुक्ति के बाद योगेश अग्रवाल ने कहा —
“मैं सांसद मैडम की गैरमौजूदगी में नगर पालिका की सभी बैठकों में शामिल होकर नगर के विकास कार्यों में अपनी पूरी निष्ठा और सक्रियता से सहभागिता निभाऊंगा। नगर के हर वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरा लक्ष्य रहेगा।”
योगेश अग्रवाल वर्तमान में भाजपा नगर मंडल चांपा के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष (जांजगीर-चांपा) के रूप में कार्यरत हैं और लंबे समय से संगठन के विभिन्न स्तरों पर सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं और नगरवासियों में हर्ष का माहौल है।