Uncategorized

मड़वा पावर प्लांट परिसर के पास तेंदुए के दिखने की आशंका, वन विभाग अलर्ट पर …

img 20251028 wa00454561415252642008889 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट परिसर के टॉवर क्रमांक 5 के पास तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा एक वन्य जीव का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वीडियो में दिखा जीव आकार एवं आकृति से तेंदुए जैसा प्रतीत हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा और सक्ती वनमंडल की संयुक्त टीम एसडीओ (वन) जांजगीर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान वर्तमान में तेंदुए की प्रत्यक्ष उपस्थिति पुष्ट नहीं हुई है। फिर भी एहतियातन सतर्कता के लिए मुनादी कर ग्रामीणों को आगाह किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

इन गाँवों में चेतावनी जारी :

  • मड़वा
  • तेन्दुभांठा
  • बसंतपुर
  • केनाभांठा
  • कर्रापाली
  • मदनपुर

ग्रामीणों के लिए वन विभाग की अपील :

  • बुजुर्ग एवं बच्चे सुबह-सायं अकेले बाहर न जाएं
  • रात्रि में खेतों में अकेले न सोएं
  • किसी भी संदिग्ध वन्यप्राणी को देखने पर तुरंत सूचना दें

सूचना हेतु संपर्क :

उड़दस्ता प्रभारी : टेकराज सिदार
मोबाइल : 82238 13383

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक अफवाहें न फैलाएं और विभाग के निर्देशों का पालन करें।

Related Articles