Uncategorized

पुलिस अधीक्षक ने सबरिया डेरा के लोगों को कराया मशरूम फार्म का दौरा …

img 20250828 wa00912885849008433705615 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने आज थाना जांजगीर क्षेत्र के बनारी स्थित सबरिया डेरा के लोगों को मूलमुला गाँव के किसान रोहित साहू के मशरूम फार्म हाउस का दौरा कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मशरूम खेती से आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए गए।

mahendra 2 Console Corptech

फार्म हाउस संचालक रोहित साहू ने बताया कि वे पिछले 7 वर्षों से मशरूम उत्पादन कर रहे हैं और प्रतिदिन लगभग ₹5000 की बिक्री से आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। उन्होंने खेती की पूरी प्रक्रिया समझाई

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech
img 20250828 wa00931384599116664091248 Console Corptech
  • सबसे पहले पुआल को कीटनाशक में डुबाकर सुखाना होता है
  • फिर बेड तैयार कर मशरूम बीज डाला जाता है
  • लगभग 12 दिन नमी और छाया में रखने के बाद उत्पादन प्रारंभ हो जाता है।

दौरे के दौरान फार्म हाउस में उपस्थित सबरिया समाज के लोगों ने मुर्गी पालन करने की इच्छा जताई। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इसके लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में बनारी व परसदा क्षेत्र के सबरिया समाज के भोलूराम सहित कई युवा शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक की पहल से ग्रामीणों में आजीविका के नये साधन अपनाने का उत्साह देखा गया।

Related Articles