

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने आज बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे में अवैध रूप से भंडारित धान पर बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने आकस्मिक छापामार कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग गोदामों से कुल 119 क्विंटल धान जब्त किया है।

जिला खाद्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार—
- यादव ब्रदर्स (प्रो. मणिशंकर यादव) के गोदाम से 127 बोरी धान (51 क्विंटल)
- तरुण ट्रेडर्स (प्रो. सुरेंद्र गिरी गोस्वामी) के यहां से 80 बोरी धान (32 क्विंटल)
- मां सरस्वती ट्रेडर्स (प्रो. योगेश कश्यप) के गोदाम से 90 बोरी धान (36 क्विंटल) जप्त किए गए।
कार्रवाई मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी से पूर्व किसी भी तरह का अवैध भंडारण, परिवहन एवं अनियमित खरीद-बिक्री पर प्रशासन की कड़ी निगरानी जारी रहेगी। ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।






