
जांजगीर-चांपा। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी क्रम में थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम पिपरदा रोड पर लापरवाहीपूर्वक खड़े 8 ट्रेलर/हाईवा वाहनों को पुलिस ने जब्त किया तथा उनके चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सभी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 285 BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया।
हाईवे पेट्रोलिंग से मिल रही सफलता – पुलिस ने बताया कि जिले के नेशनल हाइवे पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है। बीच सड़क पर लापरवाही से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
पुलिस की अपील – जिला पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि बिना संकेतक लगाए, अथवा बिना वैध कारण के अपनी गाड़ियां सड़क पर न खड़ी करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना बम्हनीडीह प्रभारी कृष्णपाल सिंह और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।