

चाम्पा। त्योहार के सीजन में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देशों के तहत चांपा पुलिस ने सोमवार की रात कैलाश नगर क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर छापेमारी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से सात जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा है। जुआ खेल में लगे कुल 56,450 रुपये नगद और ताश की गड्डी को पुलिस ने जप्त किया है। सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार जुआरियों के नाम
- दिनेश राठौर (41 वर्ष) निवासी कैलाश नगर चाम्पा
- सूरज ठाकुर (29 वर्ष) निवासी कैलाश नगर चाम्पा
- विक्रम सिंह राजपूत (45 वर्ष) निवासी कचरा गोदाम चाम्पा
- संदीप उर्फ संजू यादव (29 वर्ष) निवासी बिजली ऑफिस पास चाम्पा
- रवि यादव (31 वर्ष) निवासी बरपाली यादव मोहल्ला चाम्पा
- निखिल कर्ष (26 वर्ष) निवासी जवाहरपारा चाम्पा
त्योहार के दौरान अपराध और अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तारतम्य में थाना चांपा की टीम गश्त में थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाश नगर में कॉलोनी के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग रूपयों की बाजी लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं।सूचना पर एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की और सभी जुआरियों को पकड़ लिया।सभी जुआरियों से नगद राशि : ₹56,450,ताश पत्ती : 52 पत्ते जब्त किए।

उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक ऊमेंद्र मिश्रा, दादुरैया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक आकाश कालोसिया, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी एवं रूप नारायण का विशेष योगदान रहा।





