

जांजगीर-चांपा। थाना अकबरा के अपराध क्रमांक 564/2023 के तहत बलात्कार, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी एवं अन्य गंभीर धाराओं में वांछित स्थायी वारंटी महावीर कंवर के फरार होने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी वारंट पर कार्यवाही के लिए एएसआई 309 राजेन्द्र कन्हरा, आरक्षक 425 जयेश यादव और आरक्षक 973 कमलबहादुर क्षेत्री की टीम बनाई गई थी। टीम को 16 नवंबर 2025 को वारंटी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे वारंटी महावीर कंवर को गिरफ्तार करने में असफल रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि टीम के सदस्यों ने वारंटी की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने में गंभीर लापरवाही बरती, जिसके कारण वारंटी को फरार होने का मौका मिला। इसे अत्यंत गंभीर कृत्य मानते हुए तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
एसपी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि निलंबन अवधि में कर्मचारियों को नियम अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी अकबरा को आदेश की प्रतियां संबंधित पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस विभाग ने इस प्रकरण को गंभीर चूक मानते हुए आगे भी जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात कही है।





