Uncategorized

रेलवे द्वारा आम रास्ता बंद करने पर शिव नगर में बवाल, स्टेशन रोड पर उतरे लोग …

img 20250818 wa00013626446213068142126 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। शहर के शिव नगर वार्ड क्रमांक 23 में रेलवे विभाग द्वारा आम आवागमन का वर्षों पुराना रास्ता बंद करने की कार्यवाही को लेकर सोमवार सुबह हंगामे की स्थिति बनी है। रेलवे पुलिस जब रास्ता बंद करने पहुँची तो मोहल्ले के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और स्टेशन रोड पर चक्काजाम करने लगे फिलहाल अभी चक्काजाम नही किया गया है।रेलवे पुलिस और मोहल्लेवासी सड़क के इस पास उसपार खड़े है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250818 wa00027902263853552780822 Console Corptech

मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस रास्ते से करीब 80 वर्षों से लोगों का आवागमन हो रहा है। यहीं से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, मंदिर जाने वाले श्रद्धालु तथा दूध, सब्ज़ी एवं अन्य रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी होती हैं। रास्ता बंद होने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250818 wa00008457848063226860714 Console Corptech

स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुँची रेलवे पुलिस भी भीड़ को देखकर किनारे खड़ी हो गई और फिलहाल किसी तरह की सख़्त कार्यवाही नहीं कर सकी। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मूलभूत सुविधा को छीना गया तो वे उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे।फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है और स्थिति पर प्रशासन की अगली कार्यवाही का सभी को इंतजार है।

समाचार लिखे जाने तक माहौल अभी फिलहाल शांत है …

Related Articles