
जांजगीर-चांपा। शहर के शिव नगर वार्ड क्रमांक 23 में रेलवे विभाग द्वारा आम आवागमन का वर्षों पुराना रास्ता बंद करने की कार्यवाही को लेकर सोमवार सुबह हंगामे की स्थिति बनी है। रेलवे पुलिस जब रास्ता बंद करने पहुँची तो मोहल्ले के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और स्टेशन रोड पर चक्काजाम करने लगे फिलहाल अभी चक्काजाम नही किया गया है।रेलवे पुलिस और मोहल्लेवासी सड़क के इस पास उसपार खड़े है।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस रास्ते से करीब 80 वर्षों से लोगों का आवागमन हो रहा है। यहीं से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, मंदिर जाने वाले श्रद्धालु तथा दूध, सब्ज़ी एवं अन्य रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी होती हैं। रास्ता बंद होने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुँची रेलवे पुलिस भी भीड़ को देखकर किनारे खड़ी हो गई और फिलहाल किसी तरह की सख़्त कार्यवाही नहीं कर सकी। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मूलभूत सुविधा को छीना गया तो वे उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे।फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है और स्थिति पर प्रशासन की अगली कार्यवाही का सभी को इंतजार है।
समाचार लिखे जाने तक माहौल अभी फिलहाल शांत है …