Uncategorized

प्रभारी सचिव ने धान खरीदी के सुचारू क्रियान्वयन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की  …

img 20251120 wa00693111668405190915652 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के संबंध में प्रभारी सचिव एस प्रकाश ने रेस्ट हाउस शिवरीनारायण में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जीरो शॉर्टेज के लक्ष्य को हासिल करने धान खरीदी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।साथ ही जिले में एग्रीस्टेक अंतर्गत किसानों के पंजीयन तथा खरीदी केन्द्रों में बारदाना उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने अवैध धान परिवहन रोकने गठित उड़नदस्ता दल की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए सभी दलों को सक्रिय रहकर बेहतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में चेकलिस्ट के अनुसार आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने तथा उपकरणों-मशीनों को नियमित रूप से क्रियाशील अवस्था में बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। तकनीकी गड़बड़ियों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी के साथ-साथ उठाव की आवश्यक तैयारी समय से कर ली जाए, ताकि खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति न बने और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नोडल अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा समिति प्रबंधकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अन्य विभागों की भी हुई विस्तृत समीक्षा – बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा नए नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई।साथ ही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं और चल रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे