

जांजगीर-चांपा। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा धान विक्रय हेतु नवीन पंजीयन एवं रकबा संशोधन के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है। अब किसान 19 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक किसान तहसील कार्यालय में जाकर आसानी से नवीन पंजीकरण एवं रकबा संशोधन करा सकते हैं।किसानों की सहायता के लिए शासन द्वारा टोल-फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं।
हेल्पडेस्क:1800-233-1030
खाद्य विभाग : 1800-233-3663






