6 महीने में पैसा डबल करने का झांसा—अभिषेक नामदेव पर ठगी का गंभीर आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार …



जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ीशंकर में एक बार फिर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। गांव के हेमंत देवांगन ने थाना क्षेत्र के ही निवासी अभिषेक नामदेव पिता तपेश्वर उर्फ ‘बुल्लू’ नामदेव पर 3 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय से शिकायत की है।

हेमंत देवांगन ने अपनी शिकायत में बताया कि अभिषेक नामदेव ने 6 महीने में पैसा डबल कर लौटाने का लालच देकर उनसे 20 मई 2024 को 3 लाख रुपये नगद लिए। अमानत के रूप में एक चेक भी दिया गया, लेकिन समय पूरा होने के बाद बार-बार मांगने पर भी अभिषेक पैसा लौटाने में आनाकानी करता रहा। लगातार तिथि टालने और बहाने बनाने के बाद पीड़ित ने मजबूर होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई।बताया जा रहा है कि पोड़ीशंकर गांव में कई लोग ऐसे फर्जी मुनाफे के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो चुके हैं। क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों के चलते गांव को ‘छत्तीसगढ़ का छोटा जामताड़ा’ कहा जाने लगा है, जहां कई ठग मुनाफे का लालच देकर लाखों-करोड़ों रुपये ऐंठ रहे हैं।
मामले पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा—“यदि किसी से ठगी हुई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”





