

चांपा। समस्त सनातनी समाज के लिए विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से नगर के परशुराम चौक स्थित भालेराय मैदान में किया जाएगा। इस सम्मेलन में चांपा नगर सहित आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबियों की सहभागिता रहने की संभावना है।


आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का आगमन एवं स्वागत, विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा हिन्दू हुंकार जैसे प्रमुख आयोजन संपन्न होंगे। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेन्द्र (अखिल भारतीय अधिकारी, धर्मजागरण), चन्द्रशेखर देवांगन (प्रांत कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं पं. पी.एस. त्रिपाठी (ज्योतिष रत्न) उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी सुरेन्द्र नाथ काली उपासक, जांजगीर होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार चंद्रा (प्रांत प्रमुख, धर्मजागरण) शामिल होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख) करेंगे।
इस विराट हिन्दू सम्मेलन की संयोजिका अंजू गबेल, प्रांत संयोजिका एवं घर वापसी प्रमुख हैं। आयोजकों ने समस्त सनातनी समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।






