Uncategorized

विश्व शौचालय दिवस पर वीडियो कॉफ्रेन्सिग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ …

img 20241119 wa00861707575702388683978 Console Corptech

🔴 विश्व शौचालय दिवस पर प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक,19 नवंबर से 10 दिसंबर तक होंगे विविध आयोजन

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

     
जांजगीर-चांपा। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने संबोधित करते हुए विश्व शौचालय दिवस का शुभारंभ किया। इस दौरान वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, सरपंच आदि जुड़े। जिला पंचायत सभाकक्ष में हमारा शौचालय हमारा सम्मान-विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
      
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव, दिलेश्वर साहू, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, उप संचालक अभिमन्यु साहू सहित जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता हितग्राही दीदी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। साथ ही व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियो को स्वीकृत प्रदान किया गया। बैठक में आगामी 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा की जानकारी भी प्रदान की गई।
     

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

विविध गतिविधियों का होगा आयोजन- विश्व शौचालय दिवस को इस वर्ष “हमारा शौचालय हमारा सम्मान “थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्व शौचालय दिवस के तहत हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभांरभ, स्वच्छता शपथ का आयोजन, स्वच्छाग्रही, सफाईमित्र को सम्मानित करना, व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित करना। स्कूल शिक्षा विभाग एवं  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान के तहत सभी विकासखण्डों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में हाथ धुलाई एवं विभिन्न स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles