Uncategorized

धान खरीदी में अनियमितता: धान खरीदी प्रभारी के विरुद्ध बर्खास्तगी की हुई कार्रवाई …

file 000000008454622fb2a5a10ef94e133b282294823646806153521582 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। सरकार की धान खरीदी नीति 2025-26 के उल्लंघन एवं गंभीर अनियमितताओं के आरोप में उपार्जन केंद्र सोनादुला के धान खरीदी प्रभारी हेमंत चंद्रा के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सहायक आयुक्त सहकारिता जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के अंतर्गत संचालित उपार्जन केंद्र सोनादुला में धान खरीदी के दौरान नियमों की अनदेखी, गड़बड़ी एवं लापरवाही के प्रकरण सामने आए हैं। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इस संबंध मे कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सहायक आयुक्त सहकारिता जिला सक्ती द्वारा प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोता को निर्देश जारी करते हुए हेमंत चंद्रा को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक करने की प्रक्रिया पूर्ण करने तथा आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे