Uncategorized

“जी राम जी अब सपना नहीं, विकसित भारत का संकल्प है” — सवन्नी …

img 20260117 wa00589086206913783350227 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।भाजपा कार्यालय जांजगीर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि “जी राम जी अब केवल सपना नहीं, बल्कि विकसित भारत का संकल्प है।” उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नई योजना “जी राम जी” पूर्व में संचालित मनरेगा की तमाम विसंगतियों को दूर करने वाली एक उन्नत और प्रभावी योजना है, जो भारत के वर्तमान विकास एजेंडे और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के गहरे संबंध को दर्शाती है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

भूपेन्द्र सवन्नी ने जानकारी दी कि विकसित भारत – जी राम जी विधेयक दिसंबर 2025 में संसद में पारित किया गया है। यह अधिनियम विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका योजना के रूप में पुरानी मनरेगा का उन्नत मॉडल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में दीर्घकालिक, टिकाऊ रोजगार, आत्मनिर्भरता और आधुनिक शासन व्यवस्था को मजबूत करना है।उन्होंने कहा कि “सशक्त गांव, समृद्ध भारत” के लक्ष्य के साथ यह योजना गांवों में रोजगार, आजीविका और विकास के नए अवसर सृजित करेगी। यह योजना रामराज्य की अवधारणा से प्रेरित है, जो “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर आधारित सुशासन को साकार करती है, जहां कोई गरीब या दुखी न हो।
भूपेन्द्र सवन्नी ने आगे कहा कि नवंबर 2025 में राम मंदिर के ध्वजारोहण के संदर्भ में ‘राम से राष्ट्र’ की भावना को 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प से जोड़ा गया है। “जी राम जी” केवल एक नाम नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत को विकसित बनाकर न्याय, समृद्धि और सुशासन वाले रामराज्य के सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, आशुतोष गोस्वामी, लक्ष्मी देवांगन, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता विकास शर्मा, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना देवांगन, आईटी सेल संयोजक अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और विकसित भारत के संकल्प को सशक्त करना रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे