

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में देर रात और सीमा से अधिक तीव्र आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक डीजे संचालक पर कार्यवाही करते हुए उसका डीजे साउंड सिस्टम और प्रयुक्त माजदा वाहन जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक,उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद शिवरीनारायण क्षेत्र में डीजे संचालक प्रशांत पाण्डेय (निवासी – चंडी चौक, सुलखन) द्वारा अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धारा 4, 5 और 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की और संचालक को माननीय न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं एएसआई रामप्रसाद बघेल का विशेष योगदान रहा।पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





