शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लछनपुर में ‘मैथ्स कॉर्नर’ का शुभारंभ, गणित सीखना हुआ रोचक …




जांजगीर-चांपा। विकासखंड बलौदा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लछनपुर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की गई। विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि विकसित करने तथा विषय को सरल व रोचक बनाने के उद्देश्य से विद्यालय में ‘मैथ्स कॉर्नर’ का विधिवत शुभारंभ किया गया।


इस अभिनव पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित के भय से मुक्त कर करके सीखने की पद्धति से जोड़ा गया है। ‘मैथ्स कॉर्नर’ में गणितीय मॉडल, आकर्षक चार्ट, गतिविधि आधारित शिक्षण सामग्री, तर्कपूर्ण पहेलियाँ एवं दैनिक जीवन से जुड़े गणितीय उदाहरण प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे बच्चे सहज रूप से गणितीय अवधारणाओं को समझ पा रहे हैं।
इस नवाचार का श्रेय विद्यालय की कर्मठ एवं नवप्रवर्तनशील शिक्षिका विजयलक्ष्मी कोरी को जाता है, जिनके सतत प्रयासों से गणित को सरल, व्यवहारिक और आनंददायी विषय के रूप में प्रस्तुत किया गया है। विद्यालय के प्रधानपाठक चंद्रशेखर सिंह कछवाहा ने ‘मैथ्स कॉर्नर’ की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास के साथ-साथ उनकी तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता को भी सुदृढ़ करेगी। शिक्षक शर्मा सर एवं साहू मैडम ने भी इसे शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत करने वाला प्रयास बताया।

शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने ‘मैथ्स कॉर्नर’ में प्रदर्शित सामग्री को रुचि के साथ देखा और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल गणित के प्रति व्याप्त भय को समाप्त कर उसे एक रुचिकर एवं सरल विषय के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।







