नहर में डूबे कार सवारों की जान बचाने वाले बहादुर नागरिकों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित …


जांजगीर-चांपा। नवरात्रि पर्व के दौरान जांजगीर मुख्य नहर नहरिया बाबा मंदिर के पास हुए एक हादसे में कार के नहर में गिर जाने के बावजूद कई लोगों की जान बहादुरी और तत्परता से बचा ली गई। इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जान बचाने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


घटना के दौरान कार में सवार पाँच व्यक्ति अनियंत्रित होकर नहर के गहरे पानी में डूब गए थे। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने बिना समय गंवाए जान की परवाह किए बिना पानी में कूदकर सभी सवारों की जान बचाई।
सम्मानित नागरिकों के नाम, हीरा कश्यप, बीड़ी महंत, उपनगर जांजगीर, हरेंद्र कश्यप, बीड़ी महंत, उपनगर जांजगीर,मनोज अग्रवाल, निवासी नैला,कमल राठौर,अमित राठौर,हर्ष तिवारी,सुमित राठौर…इन सभी ने मिलकर अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए जीवन रक्षा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
संजय कुमार शांडिल्य, निवासी केनाल सिटी, जांजगीर — जो कार में फंसे रहने के बावजूद शांत और संयमित रहे, जिसके चलते बचाव कार्य सफल हो सका। उन्हें भी उनके धैर्य और साहस के लिए पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि –
“ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने मानवता और साहस का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई। पुलिस विभाग इन बहादुर नागरिकों के योगदान को सदैव याद रखेगा।”