Uncategorized

नहर में डूबे कार सवारों की जान बचाने वाले बहादुर नागरिकों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित …

img 20251015 wa00636603183775930546920 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। नवरात्रि पर्व के दौरान जांजगीर मुख्य नहर नहरिया बाबा मंदिर के पास हुए एक हादसे में कार के नहर में गिर जाने के बावजूद कई लोगों की जान बहादुरी और तत्परता से बचा ली गई। इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जान बचाने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

घटना के दौरान कार में सवार पाँच व्यक्ति अनियंत्रित होकर नहर के गहरे पानी में डूब गए थे। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने बिना समय गंवाए जान की परवाह किए बिना पानी में कूदकर सभी सवारों की जान बचाई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
सम्मानित नागरिकों के नाम, हीरा कश्यप, बीड़ी महंत, उपनगर जांजगीर, हरेंद्र कश्यप, बीड़ी महंत, उपनगर जांजगीर,मनोज अग्रवाल, निवासी नैला,कमल राठौर,अमित राठौर,हर्ष तिवारी,सुमित राठौर…इन सभी ने मिलकर अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए जीवन रक्षा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

संजय कुमार शांडिल्य, निवासी केनाल सिटी, जांजगीर — जो कार में फंसे रहने के बावजूद शांत और संयमित रहे, जिसके चलते बचाव कार्य सफल हो सका। उन्हें भी उनके धैर्य और साहस के लिए पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि –
“ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने मानवता और साहस का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई। पुलिस विभाग इन बहादुर नागरिकों के योगदान को सदैव याद रखेगा।”

Related Articles

प्रातिक्रिया दे