छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा शहर में अगले माह शुरू होने जा रहा रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का महाकुंभ, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया पाम्पलेट लांच…

चांपा शहर के ऐतिहासिक भालेराय मैदान में “भूपेश है तो भरोसा है” नाम से रात्रिक़ालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 फरवरी से होने जा रहा है। आज नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत के हाथो पाम्पलेट लांच किया गया। स्पर्धा को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। इस प्रतियोगिता के आयोजक सुरेश देवांगन एवं उनके साथीगण है। कार्यक्रम में तमिंद्र देवांगन, लव चौहान, टीजू थामस, सोनू यादव, शानू मिर्जा, विक्की देवांगन, राजेश देवांगन, विकास सिंह, दीपक, विकास यादव, टिब्लू देवांगन, नंद सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे।

mahendra Console Corptech

Related Articles