छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा पुलिस ने सुलझाई अंधेकत्ल की गुत्थी, दो लोगों ने मिलकर की थी महिला की हत्या, जानिए किए वजह से हुई हत्या…

चांपा। घोघरानाला में संदिग्ध हालत में मिली लाश की गुत्थी चांपा पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों चोरी करने मृतका के घर में घुसे थे। इसी दौरान महिला जाग गई। राजफाश होने के भय से दोनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला चांपा के वार्ड नंबर 13 घोघरानाला का है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस के अनुसार चांपा वार्ड नंबर 13 के पार्षद अनिल रात्रे ने 07 दिसंबर को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 9 बजे पता चला कि सामुदायिक भवन के सामने रहने वाली पालाबाई संवरा अपने घर के अंदर मृत पड़ी हुई है। तब पार्षद ने पहलापारा सामुदायिक भवन के पास जाकर देखा तो मृतिका का घर का दरवाजा बंद था, जिसे धक्का देने पर खुल गया। अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर खाट में पालाबाई संवरा चित हालत में पड़ी थी। पालाबाई की मृत्यु हो गई थी तथा उसका शव खाट ऊपर पड़ा था। गले के पास साड़ी में खून का दाग लगा हुआ था। खाट के ऊपर कंबल साड़ी गमछा पड़ा हुआ था। पालाबाई संवरा की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई है। पालाबाई के गले में लगी चोंट को देखकर प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देना प्रतीत हुआ। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुजीत यादव एवं अमन केंवट इस घटना में संलिप्त है। तब दोनों संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब उन्होंने बताया कि चोरी करने के लिए मृतका के घर में घुसे थे। मृतका के जाग जाने एवं पहचान लेने के कारण मुंह को दबा कर गले में चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। आरोपी सुजीत कुमार घटना में उपयोग किए चाकू तथा उसके पहने हुए कपड़े में खून लगा था। वहीं चोरी किए 01 नग कांसे की थाली व 01 नग मलिया तथा आरोपी अमन केंवट चोरी किये हुए सामान में से 01 नग कांसे की थाली व 01 नग कटोरी तथा मृतिका के गैस कार्ड, पास बुक, राशन कार्ड को पेश किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी किए 1200 रुपए खर्च करना बताया गया।  प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 460, 34 जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी सुजीत कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी तिसरा पारा घोघरानाला एवं अमन केंवट उम्र 19 वर्ष निवासी अधूरा चौक बेलदार पारा चांपा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उनि भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी, नागेश तिवारी, सउनि बेलसज्जर लकड़ा, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, आर. रोहित कहरा, ईश्वरी राठौर एवं माखन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles