चांपा। नवोदय विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को मनाया जाएगा इस संबंध में संस्था प्रमुख ए आर प्रधान ने बताया कि सुबह 8:30 बजे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे सर्वप्रथम ध्वज वंदन सरस्वती पूजन, भारत माता पूजन किया जाएगा एवम् राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गान होगा ततपश्चात मुख्यअतिथि के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा ध्वजारोहण पश्चात जन मन गण का समवेत स्वर से गान होगा तत्पश्चात अतिथि स्वागत एवं संबोधन होगा कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया जाएगा सभी अभिभावकों सहित नागरिकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील है।
Check Also
Close