बम्हनीडीह तहसीलदार ने की मानवता की मिसाल पेश, घायलो को अपनी गाडी मे बैठाकर सीएचसी में कराया भर्ती …

जांजगीर चांपा।जिले के बम्हनीडीह तहसीलदार पुलकित साहू मे मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुघर्टना में घायल युवको को अपनी गाडी मे बैठाकर सी एच सी अकलतरा मे भर्ती करा कर युवक की जान बचाई है। बताया जा रहा है की जयरामनगर क्षेत्र युवक पोडीदल्हा मेला देखने पहुंचे थे और मेला देखने के बाद युवक अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान तरौद चौक के पास अज्ञात वाहन ने युवको को अपने चपेट मे ले लिया जिससे युवको को काफी चोट आई है और वह बुरी तरह से घायल अवस्था मे सड़क पर पडे थे, तभी वहा भीड़ देख तहसीलदार पुलकित साहू ने अपनी गाडी रोकी और देखा युवक बुरी तरह से घायल अवस्था मे सडक पर पडे है और लोग एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे है पर तहसीलदार पुलकित साहू ने एम्बुलेंस का इंतजार नही करते हुए घायलो युवको को तत्काल अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लेजाकर भर्ती कराया जहां युवको का उपचार चल रहा है तहसीलदार के इस कार्य से आज घायलो की जान बच गई है वही लोग तहसीलदार पुलकित साहू के इस कार्य की काफी सराहना कर रहे है और पुलकित साहू की तारीफ करते नही थक रहे है ।