छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई संम्पन्न …

चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के प्राप्त आदेशानुसार आज 14 मार्च को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा की मासिक बैठक रखी गई जिसमें बैठक के प्रभारी भगवान दास गढ़ेवाल मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम बैठक की शुरुवात, राष्ट्रगान जन गण मन, गाकर की गई तत्पश्चात भगवान दास, का कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, सोसायटी अध्यक्ष किशन सोनी, ने श्रीफल देकर सम्मान किया बैठक में मुख्यरूप से मासिक समीक्षा की विस्तृत जानकारी सुनील साधवानी ने प्रभारी भगवान दास को देते हुए उपस्थित सभी कांग्रेसजनो को बताया बैठक में प्रमुखरूप से जय थवाईत, किशन शर्मा, गुलशन सोनी, नागेंद्र गुप्ता, अखिलेश पांडेय, श्रीमती शांति सोनी, लता श्रीवास,,डुग्गू प्रधान,राजकुमार साहू, विपीन देवांगन, ने अपने सुझाव देते हुए बैठक में विचार रखे।बैठक में प्रमुखरूप से आगामी चुनाव मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव,को लेकर अपने अपने सुझाव रखे और एकजुटता की बात कहकर जांजगीर चाम्पा, विधानसभा, से लेकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार, बनाने पर जोर दिया व कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने निर्णय लिया।कार्यक्रम पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. कैलाशचंद्र अग्रवाल को श्रधांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया।कार्यक्रम का संचालन कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, व आभार किशन सोनी, ने किया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बैठक में मुखररूप से नपाध्यक्ष जय थवाईत,नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, पुसऊ सिदार, तमिन्द्र देवांगन, अनिल रात्रे ,डुग्गु प्रधान, रंजन कैवर्त, दिनेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, एल्डरमेन लता श्रीवास, इक़बाल अन्सारी, श्यामलाल कुर्रे, पूर्व. पार्षद घनश्याम देवांगन, हरीश पांडेय, शिवनंदन साहू, जिला महामंत्री गुलशन सोनी, इंटक प्रदेश सचिव अमरजीत सलूजा, एन.एस.यू.आईं.के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष विपिन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन, किशन सोनी ,भालचंद तिवारी, अखिलेश पांडेय,हेमन्त सोनी, रमेशराम आनंद, विष्णु गाड़ा, श्रीमती शांति सोनी, रामबाई स्वर्णकार, अंजुम अंसारी, किशन शर्मा युवा नेता राजू देवांगन, जीवन बंजारे, जफर अन्सारी, राकेश जोशी, नरेश वासवानी,दिनेश महंत, रमेश प्रजापति, संजय साधवानी, रमेश बरेठ, मोहम्मद हाशिम, राम साधवानी, इतवारी यादव, छबिलाल पटेल, आदित्य साहू, बसंत भार्गव, बरसाईत यादव, मुकेश साधवानी सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles