छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

खोड़ में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 125 लोगों ने किया रक्तदान…

0 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेल्मेट भेंट कर किया गया सम्मानित…

बलौदा। मानव जीवन को बचाने की दिशा में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय प्रयास के उद्देश्य से चलाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 125 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाया है। उल्लेखनीय है कि अकलतरा के ग्राम पंचायत खोड़ में 26 मार्च रविवार को ग्राम पंचायत परिसर में कैंप लगाकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जो समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आयोजक समिति ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेल्मेट भेंट कर रक्तवीरों को सम्मानित किया। शिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। शिविर में क्षेत्र के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में पंजीकृत 125 लोगों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन वेल फाउंडेशन सामाजिक संस्था के द्वारा किया गया था । आयोजक समिति आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खोड़ के सरपंच नोहर सिंह बरेठ व लक्ष्मीनारायण ,धन्नुलाल , किशोर सिंह ने भगवान की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व श्रीफल तोड़कर रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने इस आयोजन में अपनी भूमिका अदा करने वाले आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत सदस्यों का आभार व्यक्त कर अपने संबोधन में कहां कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करनी चाहिए । रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता हैं । उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान सामाजिक संस्था वेल फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए कहां रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को दूर करता है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। शिविर को सफल बनाने में आयोजन समिति के तामेश्वर दास , कुलदीप करष , गेलार्ड सिंह , पिंटु बरेठ ,आशू , शुभम , यशेश्वर दास , रामकुमार नेताम, कृष्णा बरेठ , अक्ष्य बरेठ, मोहन सिंह कश्यप, संदीप सिंह का सराहनीय सहयोग रहा । रक्तदान के पश्चात आयोजन समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेल्मेट भेंट कर आभार किया गया।

Related Articles