बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, हटवारा सेवा समिति ने किया पुरस्कृत…

चांपा। हटवारा सेवा समिति के द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, शिवरीनारायण और चांपा के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आयोजन 11 व 12 दिसंबर को हुआ।
इसमें सिंगल प्लेयर की अलग प्रतियोगिता थी और डबल प्लेयर की अलग प्रतियोगिता थी। सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हार्दिक विरानी, द्वितीय पुरस्कार शौर्य कंवर एवं तृतीय पुरस्कार विदित सलूजा को मिला। इसी तरह डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हार्दिक विरानी एवं जतिन बिरानी को, द्वितीय पुरस्कार शौर्य कंवर एवं अनंत सराफ को, तृतीय पुरस्कार संस्कार पांडेय एवं सचिन दुबे को देकर हटवारा सेवा समिति ने सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों ने भी हटवारा सेवा समिति का आभार जताया।
हटवारा सेवा समिति नए-नएआयोजन के लिए पहचानी जाती है, जानी जाती है। हटवारा सेवा समिति के लोग धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व का आयोजन करते है और आयोजन को सफल बनाने में समस्त सदस्य एवं समस्त मोहल्लेवासी सहयोग करते हैं। हटवारा सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों में संरक्षक हेमंत सोनी (दद्दा ), रमेश सराफ , दौलत सोनी, बीपी दास, सत्यनारायण सोनी, सुनील सोनी, राजकुमार सोनी, जय किशन सोनी, अध्यक्ष संतोष सोनी गुड्डू, उपाध्यक्ष मनीष दास, कार्यकारिणी अध्यक्ष ओम सोनार, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष ऋषभ कसेर, महासचिव सुनील सोनी गुरुजी, सचिव अविनाश कंसारी, सह सचिव योगेश कसेर, प्रदीप कसेर, नेपाल कसेर, आकाश दास, योगेश सोनी ,सचिन सोनी ,समीर सोनी, यश सोनार ,सुमित सोनी ,प्रिंस कंसारी , राजेश दास ,विजय दास , टीकम कंसारी ,टकेश्वर सोनी , राजेश सोनी ,रितेश शर्मा ,हरिश्चंद्र कसेर , रवि सोनी , कृष्ण कुमार सोनी , काशी प्रसाद सोनी , पुनीत सोनी ,आरिफ खान, आशु स्वर्णकार ,भवानी सोनी , जय सोनी , बजरंग दास ,जीतू सोनी और अमित सोनी आदि शामिल हैं।