चांपा के गौरव पथ से शराब दुकान हटाने एक बार फिर आंदोलन तेज होने के आसार, भाजयुमो ने दी NH 49 में चक्काजाम करने की चेतावनी…
जांजगीर चांपा। गौरव पथ चांपा से शराब दुकान हटाने को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज होने के आसार है। भाजयुमो ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर चांपा गौरव पथ के किनारे संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है यदि शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो वो एनएच 49 पर चक्काजाम करेगी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा गौरवपथ में स्थित शराब दुकान को हटाने क्रमबद्ध आंदोलन करेगी। गौरतलब है कि गौरव पथ में स्थित शराब दुकान हटाने भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व में भी आंदोलन कर चुकी है, जिसमें चांपा के नयापारा निवासी दो युवकों की ट्रक दुर्घटना में मौत के बाद चक्काजाम एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन शासन प्रशासन इस विषय पर मौन धारण किए हुए हैं। चांपा की आम जनता गौरव पथ में स्थित शराब दुकान से त्रस्त है। उस रोड से गुजरना मुश्किल हो गया है। शाम को उस रोड का नजारा ही अलग रहता है। महाविद्यालय छात्र छात्राएं विभिन्न गांव से आकर बस स्टैंड में रुकते हैं, लेकिन उनके मन में सामने ही शराब दुकान होने के कारण दहशत का माहौल रहता है। आसपास में रहने वाले मोहल्लेवासी एवं उस रोड पर वाक पर जाने वाले सहित पूरा शहर इस शराब दुकान से त्रस्त है। इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने क्रम बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसमें 12 अप्रैल 2023 को कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसके बाद चाम्पा नगर में वॉल राइटिंग, पोस्ट, फ्लेक्स के माध्यम से आमजन से समर्थन लिया जाएगा, जिसके पश्चात विभिन्न स्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। तत्पश्चात नगर स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद भी यदि मांग पूरी नहीं होती तो युवा मोर्चा बेरियर चौक में 1 मई को चक्का जाम करेगी।