छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पीएचई ऑफिस ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल को नहीं मिले अधिकारी, ज्ञापन की जगह दी श्रद्धांजलि, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मामला…

जांजगीर-चांपा। जल जीवन मिशन में हो रही गड़बड़ी को लेकर ध्यानाकर्षण हेतु प्रतिनिधिमंडल आज ज्ञापन देने चाम्पा स्थित पीएचई ऑफिस पहुंचा था। इस दौरान कोई भी जवाबदार अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नही था।

कार्यालयीन समय मे अधिकारियों की अनुपस्थिति पर प्रतिनिधिमंडल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन अधिकारी कक्ष के सामने बैठ गए। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान अनुपस्थित अधिकारियों को श्रद्धांजलि भी दी।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के काम मे हो रहे भर्राशाही के विरुद्ध शासन प्रशासन का ध्यान लगातार आकृष्ट किया जा रहा है। विभिन्न समाचार पत्रों और संगठनों की ओर से भी निरंतर इस विषय को सामने लाया जाता रहा है। परंतु अधिकारी और भ्रष्ट ठेकेदारो के संगठित तंत्र ने समस्या समाधान की जगह गलत काम को प्रोत्साहन ही दिया। परिणामतः गांव-गांव , घर-घर पानी पहुंचाने की यह महत्वपूर्ण योजना जांजगीर-चाम्पा जिले में कमीशन योजना का पर्याय बन चुका है। दो माह पूर्व इस सम्बंध में पीएचई के जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । इस परिस्थिति में पुनः ध्यानाकर्षण हेतु प्रतिनिधिमंडल पीएचई ऑफिस पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल मण्डल के द्वारा आने साथ भेंट हेतु श्रीमद्भागवत गीता साथ लाया गया था, ताकि अधिकारियों को दायित्व बोध हो सके। अधिकारियों के नही मिलने पर वही उनको श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान प्रशान्त ठाकुर ने कहा कि जल जैसे संवेदनशील मुद्दे पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी जिनकी आत्मा मर चुकी है, उसे श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, अभिमन्यु राठौर, राहुल सेन, पंकज अग्रवाल, अनुराग तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह, गौतम यादव, सुनील सोनी, चंद्रकांत रात्रे, छोटू गेन्दराम कुर्रे, , विक्रांत बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles