छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

गृहमंत्री के आदेश की उड़ रही धज्जियां, आबकारी विभाग के नाक के नीचे ढ़ाबा में अवैध शराब की बिक्री …

जांजगीर चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के आबकारी अधिकारियों द्वारा गृह मंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।आबकारी विभाग को सिर्फ अधिक‌ राजस्व से मतलब है। शराब कहां बिक रही है कौन बेच रहा है इससे उसका दूर- दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसा ही कुछ इन दिनों जांजगीर जिले में चल रहा है।
जिले के एक दो नहीं बल्कि अधिकांश ढाबे में डिमांड के हिसाब से शराब मिल ही जाएगी। शराब की सप्लाई से लेकर ब्रिकी तक का जिम्मा अबकारी विभाग का है मगर विभाग शुतुरमुर्ग बनकर आंख मूंदे हुए है अब इंतजार है तो सिर्फ पुलिस कार्रवाई का।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर रोड़ा ढाबा स्थित है जहां ढाबे में लोगों को खाना के साथ शराब परोसा जाता है। यह ढाबा बिलासपुर-जांजगीर नेशनल हाईवे तिलाई के पास स्थित है। जहां बेखौप होकर खुले आम लोगों को शराब पीने के लिए जगह दी जाती है। हालाकि अबकारी मामले में कार्रवाई करने का अधिकार पुलिस को भी है मगर पूरी जवाब देही अबकारी विभाग की बनती है। अबकारी विभाग के अधिकारी ऐसी शिकायों को अनदेखा करते है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

गृह मंत्री ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए थे आदेश- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि अवैध नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। अबकारी विभाग को पुलिस की तर्ज पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करनें का अधिकार है। मगर अपने दायित्वों से बचने के लिए हमेशा विभाग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करता है। विभाग की मौन सहमति के बाद लाखों के अवैध शराब जिले के ढाबे में खुले तौर पर बिक रही है।

Related Articles