छत्तीसगढ़जांजगीर चांपासक्ती

सुप्रीम कोर्ट के मापदंडों का उल्लंघन करने पर 14 के खिलाफ कार्रवाई, 11 को समझाइश देकर छोड़ा गया…

सक्ती। स्कूल खुलने से पहले स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच और सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का पालन किए जाने संबंधी शिविर पुलिस लाइन सक्ती में आयोजित की गई, जिसमें 59 वाहनों की जांच की गई। सुप्रीम कोर्ट के मापदंड का पालन नहीं करने पर 14 वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में संचालित निजी स्कूलों के वाहनों की जांच के लिए पुलिस लाइन सक्ती में शिविर लगाया। शिविर में जिले के 59 स्कूली वाहन बस एवं छोटी स्कूली वाहनों की जांच की गई। सबसे पहले स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद स्कूल वाहनों की भौतिक जांच की गई। वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा वाहन चालक के लाइसेंस की जांच 12 बिंदु अनुसार की गई। इसके बाद वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें 04 चालकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, जिन्हें डॉक्टर द्वारा दवाई लेने की सलाह दी गई। वाहनों की जांच के दौरान 14 स्कूल वाहन सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर सके, जिसके चलते इन स्कूली वाहनों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर 47 हजार जुर्माना वसूला गया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

साथ ही 11 वाहन चालकों को समझाइश देकर छोड़ा गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा ने सक्ती जिले में सभी स्कूल बसों के फिटनेस निरीक्षण शिविर में उपस्थित जिले भर के स्कूल बस चालकों व परिचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाने की समझाइश दी। शिविर में यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी आनंद शमा,र् परिवहन उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा सहित स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles