
चांपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांपा की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा 17 सितंबर को श्रीराम मंगलम में संपन्न हुई।नवीन कार्यकारिणी घोषणा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठनमंत्री महेश साकेत विभाग प्रमुख अरुण गुप्ता विभाग संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति विभाग संयोजक सासवत पांडा जिला संयोजक आशुतोष सोनी प्रांत छात्रावास प्रमुख मनोबल जाहिरे और विद्यार्थी विस्तारक आरती डडसेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती और विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के द्वारा नगर अध्यक्ष के रूप में निशांत शुक्ला सर को बनाया गया साथ ही नगर मंत्री का दायित्व रितेश महाराणा को मिलाइसके उपरांत समस्त कार्यकारिणी की घोसना हुई।कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए नगर मंत्री ने कहा कि हम सभी मिल कर पूरी श्रद्धा और सच्ची निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात कही।कार्यक्रम में परिषद वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत ने सभी को परिषद की 75 वर्ष के यात्रा के बारे में बताया।अंत में जिला संयोजक आशुतोष सोनी ने सभी का आभार प्रगट किया और सभी नवीन कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थी और कार्यकर्ता समिल हुए।