प्रस्तावित नगर पंचायत नरियरा में बनाहिल को विलय करें या नहीं शासन की फजीहत, कोई बनाहिल को नगरपंचायत में शामिल करने तो कोई शामिल नहीं करने की कर रहा मांग…
जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम पंचायत नरियरा को नगर पंचायत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन से आदेश जारी होने के बाद क्षेत्र में राजनीति भी शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत नरियरा के कुछ ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बनाहिल को नगर पंचायत नरियरा में विलय करने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर आज ग्राम पंचायत बनाहिल के युवाओं ने नगर पंचायत नरियरा में ग्राम पंचायत बनाहिल को विलय ना करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत नरियरा से ग्राम पंचायत बनाहिल को किसी प्रकार की कोई संबंध नहीं रहा है। इसलिए ग्राम पंचायत बनाहिल को नगर पंचायत नरियरा में जोड़ना उचित नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि नगर पंचायत नरियरा में ग्राम पंचायत बनाहिल का विलय किया जाएगा तो उनके द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और इनका विरोध लगातार जारी रहेगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कुछ साल पहले ग्राम पंचायत बनाहिल झलमला ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम पंचायत हुआ करता था। इसलिए आश्रित ग्राम होने का दर्द क्या होता है, हम लोग अच्छे से समझते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपनी मनमानी करते हुए नगर पंचायत नरियरा में ग्राम पंचायत बनाहिल को जोड़ता है तो लगातार इसका विरोध किया जाएगा।
नरियरा ग्राम पंचायत में पर्याप्त जनसंख्या, फिर बनाहिल को जोड़ना कहां तक उचित
नगर पंचायत बनाने के लिए नियम यह कहता है कि यदि किसी ग्राम पंचायत की जनसंख्या 10000 से ऊपर हो जाती है तो उस ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का प्रावधान है। चूंकि ग्राम पंचायत नरियरा में 10000 से कहीं ज्यादा जनसंख्या है। इसलिए नरियरा में ग्राम पंचायत बनाहिल को विलय करने का कोई सवाल ही उत्पन्न नहीं होता।