छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाराजनीतिक

जांजगीर चांपा सीट से सोनार समाज से नीलम सोनी ने पेश की दावेदारी, शहर कांग्रेस को दिया अपना आवेदन

जांजगीर चांपा।  विधानसभा चुनाव में सरगर्मी की शुरुआत कांग्रेस पार्टी इस बार प्रत्याशी चयन को लेकर अपने नए फार्मूले के तहत काम कर रही है, जिसमें विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी ने आवेदन पत्र के माध्यम से लोगों को अपनी मंशा जाहिर करने का एक मौका दिया है। इसी कड़ी में चांपा शहर के सोनार समाज के युवा एवं राजनीतिक अनुभवी नीलम कुमार सोनी ने जांजगीर चांपा विधानसभा से सोनार समाज की ओर से अपनी दावेदारी पेश की है।  

pratik Console Corptech

बता दें चांपा शहर के इतिहास में करीब 200 सालों से सोनार समाज निवासरत है। करीब 400 परिवारों के इस समाज का आज तक विधानसभा में एक बार ही विधायक जीवन लाल साव रहे, जो पूर्व में चांपा विधानसभा के विधायक रह चुके हैं। उसके बाद से किसी भी विधानसभा में सोनार समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस बार समाज की ओर से नीलम कुमार सोनी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया है। नीलम कुमार सोनी का राजनीतिक अनुभव यह रहा कि वे दस वर्षों तक पाली तानाखार विधानसभा के कांग्रेस विधायक के राजनीतिक प्रतिनिधि के रूप में उनके साथ जनसंपर्क, विधानसभा चुनाव का संचालन, पार्टी की गतिविधियों के साथ-साथ उनके प्रशासनिक कार्यों का जिम्मेदारी बखूबी से  निभाया है। इन्हीं अनुभवों को देखते हुए उनके द्वारा पार्टी के प्रति निष्ठा एवं अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ करने की मंशा से इस बार जांजगीर चांपा विधानसभा में पार्टी के विधायक प्रत्याशी की टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। अब देखने वाली बात यह है कि जांजगीर चांपा विधानसभा में सोनार समाज को प्रतिनिधित्व मिलता है या नहीं। 

Related Articles