
चांपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिवस पर नपाध्यक्ष जय थवाईत सहित नगर पालिका परिवार की तरफ़ से जन्मदिन की बधाई दी।प्रदेश की जनता, गरीबो और प्रदेश के हितग्राहियों के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लंबी उम्र की कामना की।नपाध्यक्ष ने भूपेश कका को जन्मदिन की बधाई के साथ फिर से सरकार बनाने की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए युवाओं की ओर से आश्वस्त किया कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं के साथ युवा शक्ति आपके साथ है। आपने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए इतना अधिक किया है कि प्रदेश के युवा आपके साथ हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार हैं। युवाओं ने ठान लिया है कि अब की बार और बार बार भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनाना है।
