छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्राइमरी स्कूलों की बुनियादी शिक्षा सुधारने शिक्षकों को दिया एफएलएन प्रशिक्षण …

चांपा। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने संकुल केंद्र अफरीद में शिक्षकों को तीन दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण दिया गया । प्रथम चरण के ट्रेनिंग का समापन शनिवार को हुआ ।प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक विकास अंतर्गत बच्चों को पढ़ाने के तरीके से अवगत कराया गया।इस प्रशिक्षण में संकुल केंद्र अफरीद , सोंठी एवं हथनेवरा संकुल के प्राथमिक शाला के 22 शिक्षकों ने भाग लिया । संकुल प्राचार्य संतोष सिंह द्वारा सभी शिक्षको से एफ एल एन प्रशिक्षण के आधार पर अपने अपने स्कूलों में क्रियान्वयन करने का आह्वान किया ।मास्टर ट्रेनर सीएसी खेतरपाल सिंह राज , सीएसी शरद चतुर्वेदी एवं राजेश कश्यप ने सभी शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान मिशन के उद्देश्य और इसकी जरूरत पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया ताकि प्राथमिक शालाओं के छात्रों में बुनियादी दक्षता विकसित किया जा सके।प्रशिक्षण में निष्ठा 3.0 के 12 मॉड्यूल्स एफ एल एन की रणनीति और नवा जतन पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर एक्टिव टीचर ममता जायसवाल , नंदिनी कंवर , मालती राठौर , ललिता चतुर्वेदी , ललिता खूंटे , नंदलाल यादव , ताराचंद पाण्डेय , रामचरण कर्ष ,अरन राठिया , अमृत सूर्यवंशी सहित तीन संकुल के शिक्षक शामिल थे

Related Articles