छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर समाज को दिया समानता का संदेश…

जांजगीर चांपा। स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह संस्था की प्राचार्या श्रीमती श्वेता शुक्ला ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर को नमन वन्दन किया । प्राचार्य ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंन्द के छात्र छात्राओं के द्वारा पूरे विकासखंड में पहली बार बम्हनीडीह के चौक चौराहो में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बच्चों द्वारा समाज को समानता चाहे वो बालिकाओ को लेकर या किन्नरों को लेकर ,सबको समान अधिकार मिले। इसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी आवाज जन जन तक पहुचाई । दिन प्रतिदिन होने वाले सडक दुर्घटना को लेकर भी सुरक्षा के नियमो को नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगो को समझाया गया। गांव के नागरिकों वरिष्टजनो द्वारा आत्मानंद के छात्र छात्राओं व प्राचार्य श्वेता शुक्ला को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिए। सभी बच्चों एवं शिक्षक के द्वारा संविधान का प्रस्तावना की शपथ ली गई। साथ ही साथ बच्चों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संसद के लोकसभा व राज्य सभा मे होने वाले संवैधानिक कार्यो का एक्ट किया गया। साथ ही साथ बच्चे अम्बेडकर, श्रीमती इंद्रा गांधी, प्रतिभा पाटिल के वेशभूषा में आये थे।बम्हनीडीह में रैली निकाली गई। नारा लगाया गया।नुकड़ नाटक में पल्लवी डड़सेना,ओमी सोनी ,सिया शुक्ला,अभ्यांश केशरवानी,जय कर्ष और साथी तथा अंकिता चौधरी,मोनल दिग्रसकर, सुनीता ,मनीषा,नेहा खातून,हर्ष वर्धन, सुयश गौराह, हेमलाल, अंकित साव ,गोपाल,शिवांगी शुक्ला सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles