छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देगी छत्तीसगढ़ सरकार –
नागेंद्र गुप्ता…

जांजगीर-चांपा। प्रदेश के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना को छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के लिए हमेशा ही बेहतर नीति बनाते आई है पहले भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शुल्क लगता था जिसे कांग्रेस सरकार में व्यापम द्वारा आयोजित सभी परीक्षा को निशुल्क किया था आज उसी कड़ी में एक कदम और बढ़ते हुए छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग योजना की शुरुआत की है जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे किया इस योजना में एलन कैरियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निःशुल्क कोचिंग देने सहमति दी है।योजना के तहत कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों में 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री- मेडिकल नीट तथा प्री-इंजीनियरिंग आईआईटी की बेहतर रूप से तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान की जायगी।कोचिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कोचिंग सेंटर की स्थापना की तैयारी कर प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को ही मौका स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना में मेरिट के अनुसार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान तथा गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे। प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री- इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50- 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। यह कक्षाएं शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक संचालित होगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles