छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

भाजपा पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए प्रेक्षक से की गई शिकायत, निर्दलीय प्रत्याशी ने की शिकायत …

जांजगीर-चांपा। भाजपा पर विधानसभा चुनाव में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सक्ती के प्रेक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा ने महतारी वंदन योजना शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन अभी चुनाव में दुष्प्रचार कर महिलाओं से फार्म भराया जा रहा है।

इस सम्बंध में कांग्रेस का बयान …


बता दें सक्ती के निर्दलीय प्रत्याशी खिलावन साहू ने सक्ती प्रेक्षक मो. वाई शरीफ उल्ला खान से शिकायत करते हुए कहा है कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र जारी किया है, उसके अनुसार हर वर्ष 12 हजार रुपए हर विवाहित महिला को दिया जाएगा। ये योजना अभी घोषणा पत्र में ही शामिल है, लेकिन उनका आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी महिला वोटरों को संलग्न फार्म भराया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जो महिलाएं इस फार्म को भरेंगी और भाजपा को वोट करेंगी उन्हीं महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अन्य किसी महिला को यह लाभ नहीं मिलेगा। इस प्रकार महिलाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles