छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को मिला साइकिल, साइकिल मिलने से बालिकाओं के चेहरे में झलकी खुशी …

जांजगीर चांपा। जिले चांपा नगरपालिका क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर के 9 वीं कक्षा के छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया, वही साइकिल की चाबी मिलते ही बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे

दअरसल इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा होगा। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेगी।पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। इसी योजना के तहत स्कूल में नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।इस मौके पर पार्षद नागेंद्र गुप्ता, डुग्गु प्रधान सहित विद्यालय के प्राचार्य अन्य शिक्षकगण मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles