जांजगीर-चांपा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में पदस्थ सहायक ग्रेड-२ पद पर जमा हुआ है। इसका विरोध कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मदन लाल साहू जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने किया है। इसके बाद भी सीएमएचओ कार्यालय में फाइल दबा दी गई है। जो शासन के नियमों का उल्लंघन है। गौरतलब है कि पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक ग्रेड दो नरेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण गौरेला पेंड्रा मरवाही हुआ था। इस आशय का आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 30 सितंबर को पृथक पृथक आदेशों के माध्यम से विभिन्न संवर्ग के शासकीय सेवाओं के स्थानांतरण किए गए थे। उक्त स्थानांतरण आदेशों के विरूद्ध कतिपय शासकीय सेवकों द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिकाएं प्रस्तुत की गई थी। जिसमें उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका कर्ताओं को वरिष्ठ सचिवों की की समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करने तथा परिष्ठ सचिवों की समिति को अभ्यावेदन का निराकरण समस सीमा पर करने के लिए निर्देश दिए थे। वरिष्ठ सचिवों की समिति द्वारा हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों के परिप्रेक्ष्य में कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों का स्थानांतरण नीति २०२२ के प्रावधानों के अनुसार परीक्षण उपरांत अमान्य करने की अनुसंशा करते हुए नरेंद्र सिंह सहायक गे्रड-दो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही किया गया है। लेकिन अभी तक नरेंद्र सिंह की फाइल सीएमएचओ आफिस में दबी हुई है और उक्त कर्मचारी बाकायदा दफ्तर में काम कर रहा है। इसका कर्मचारी संघों ने घोर विरोध करते हुए उन्हें रिलीव करने की मांग की है।
🔴 मामले की जानकारी आपसे मिली है। यदि ऐसा है तो सोमवार को ही इसकी फाइल निकालेंगे और विधिसंमत कार्रवाई की जाएगी – डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया, सीएमएचओ …