रेलवे स्टेशन रोड में 35 लाख की लागत से बनेगी नाली,नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया भूमिपूजन …
चांपा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास की सड़क का स्थायी समाधान होने लगा है। उम्मीद की जा रही है आने वाली बारिश में लोगों को यहां चमचमाती सड़क मिलेगी। एनएच जहां सड़क का निर्माण करा रहा है, तो वहीं नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित पार्षदों की उपस्थिति में नाली निर्माण के लिए आज भूमिपूजन किया गया।
चांपा के पीडब्ल्यूडी कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक करीब 35 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण कराया जाएगा, जिसका भूमिपूजन आज हुआ। गौरतलब है कि शहर के लिए पीडब्ल्यूडी कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक की सड़क और नाली की अब तक गंभीर समस्या है। हर साल शहरवासी बारिश में घुटने भर पानी को लांघकर आवागमन करते हैं। चूंकि यह क्षेत्र रेलवे का है और रेलवे जहां खुद यहां सड़क नाली नहीं बना रहा है तो वहीं दूसरे को भी समस्या का समाधान करने से रोकता रहा है। आखिरकार चांपा के जनप्रतिनिधि और मीडिया में लगातार खबर प्रकाशन के बाद जहां नगरपालिका द्वारा नाली निर्माण कराए जाने पर सहमति बनी तो वहीं सड़क का जिम्मा एनएच विभाग को दिया गया है। एनएच विभाग ने अभी यहां सड़क का निर्माण करा दिया है। आज नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद अराधना श्रीवास, पुसाउ सिदार, तमिन्द्र देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, दिलेश्वर देवांगन, डुग्गू प्रधानल, रंजन केंवट, अनिल रात्रे, अवधेश यादव, भीषम राठौर सहित नपा के इंजीनियर व स्टाफ मौजूद था।